मझगवां में इंजीनियरों द्वारा हो रही दलाली (कमीशन खोरी) व नियमों की अनदेखी-

सतना। जिले के जिला पंचायत सतना में मझगवां की कई ग्राम पंचायत जैसे ब्रम्हीपुर, पडऱी, झरी आदि में सीओ मझगवां की शह पर इंजीनियरों की सहमति से नियमों के खिलाफ मनरेगा के कामों में मशीनों का उपयोग व फंड का 30 प्रतिशत दलाली सरकारी कर्मचारियों द्वारा खुला कमीसन लेना इंजीनियरों की सहमति व जनप्रतिनिधि-सचिव ग्रामसेवक की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्यों में आए दिन घोटाले होना, मजदूरों के पेट से खिलवाड़ होना दुर्भाग्य पूर्ण है।

अधिकारी कमीशनखोरी करने की बजाए अपना काम ईमानदारी से करते तो यह घटिया स्तर के कामों के भुगतान ही नहीं हो पाते। ग्रामीणों ने बताया इंजीनियर रमाकांत त्रिपाठी द्वारा अपने कार्यकाल में अपने करीबी लोगों की मशीनें लगा कर ठेकेदार से मोटी रकम कमीसन कमाया जा रहा है लोगों की कि खुलेआम रिश्वतखोरी किए जाने की वजह से घटिया से घटिया स्तर के निर्माण कार्यों की अच्छी रिपोर्ट तैयार करवाकर शासन के करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है इनका पूर्व में चित्रकूट में ऐसा ही इतिहास रहा है। पूर्व के इंजीनियर ने भी यही किया भ्रष्टाचार में अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर इसमें कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here