पंच परमेश्वर योजना –

पंच परमेश्वर योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत आप अपनी पंचायत में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यानी कि उन पंचायत कार्यों में कितना खर्चा हो रहा है और कितना  बचा है उसकी पूरी जानकारी भी आपको मिलेगी आप यह जानकारी किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं ।

​​​​​​​पंच परमेश्वर पोर्टल

  • ग्राम पंचायतों की भुगतान व्यवस्था को पूर्णत: कैशलेस किया गया है।
  • इसके लिए प्रदेश एन आई सी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के बैंक खातों से डिजीटल लेनदेन प्रारंभ किया जा रहा है।
  • ग्राम पंचायतों द्वारा किये जाने वाले व्यय को पोर्टल पर दर्ज करते ही उस ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के मोबाईल नंबर पर वन टाईम पासवर्ड आयेगा।
  • इससे ई-भुगतान आदेश को लॉक कर भुगतान हेतु बैंक को प्रेषित किया जायेगा।
  • इसके लिए एन आई सी एवं 8 राष्ट्रीयकृत बैंको के सर्वर को इंटीग्रेट किया गया है।
  • बैंकों द्वारा भुगतान किये जाने के साथ ही भुगतान का विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।
  • ग्राम पंचायतों द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यों की वास्तविक स्थिति के फोटोग्राफ जीपीएस लोकेशन के साथ पोर्टल एवं एप पर उपलब्ध रहेगें।
  • इस भुगतान व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के समस्त वित्तीय अभिलेख स्वत: ही ऑन लाईन उपलब्ध हो सकेगें।
  • उन्हें पृथक से केशबुक, लेजर आदि अभिलेख तैयार करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • यह व्यवस्था अपनाने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है।
  •  इस भुगतान व्यवस्था में ग्राम पंचायतें उनके द्वारा किये जाने वाले व्यय को पंच परमेश्वर पोर्टल पर दर्ज करती हैं।
  • तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के मोबाइल नंबरपर आने वाले वन टाइम पासवर्ड से ई-भुगतान आदेश को लॉक कर भुगतान हेतु बैक को प्रेषित करती है।
  • यह ई-भुगतान आदेश एनआईसी के सर्वर के द्वारा बैंक के सर्वर पर भुगतान हेतु प्रेषित किया जाता है।
  • इस हेतु एनआईसी एवं 8 राष्ट्रीयकृत बैंको के सर्वर को इंटीग्रेट किया गया है।
  •  बैंको द्वारा भुगतान किये जाने के साथ ही भुगतान का विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध हो जाता है।

ग्राम पंचायत की पंच परमेश्वर, देखेआय व्यय की जानकारी

ग्राम पंचायत का सारा विवरण देखने के लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा|

  • \अब आप डैश बोर्ड पर क्लिक करें|
  • दोस्तों अब आपके सामने पंचायत का सारा विवरण आ जाएगा|

 अब आप अपनी जिला पंचायत चुने और साथ में जनपद पंचायत चुने।

 ग्राम पंचायत

 ग्राम पंचायत आय व्यय की स्थिति-

महत्वपूर्ण लिंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here