कोरोना वायरस: संक्रमण के कुल मामले 83 लाख के पार, मरीज़ों के ठीक होने की दर 92.09 प्रतिशत हुई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,253 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 83 लाख के पार चले गए. वहीं 76.56 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के कुल 83,13,876 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 514 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 123,611 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 7,656,478 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

देश में लगातार छठे दिन इलाज करा रहे लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से कम रही.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 533,787 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.42 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन नवंबर तक कुल 112,998,959 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 1,209,609 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 514 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 120 महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 58, पश्चिम बंगाल के 56, दिल्ली के 48, तमिलनाडु के 31 और कर्नाटक तथा केरल के 26-26 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 123,611 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 44,248 लोग महाराष्ट्र के थे.

इनके अलावा कर्नाटक के 11,247, तमिलनाडु के 11,214, उत्तर प्रदेश के 7,089, पश्चिम बंगाल के 7,013, आंध्र प्रदेश के 6,734, दिल्ली के 6,652, पंजाब के 4,245 और गुजरात के 3,731 लोग थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here