कोरोना वायरस: कुल मामलों की संख्या 1.01 करोड़ से ज़्यादा, 97 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त

देश में कोविड-19 के एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या जहां 10,146,845 हो गई, वहीं अब तक 97 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण से 336 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 147,092 हो गई है.

देश में अब तक 9,717,834 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 95.77 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत बनी हुई है.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन तीन लाख से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 281,919 है जो कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 24 दिसंबर तक कुल 166,305,762 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 997,396 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (सात अगस्त को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त को) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (पांच सितंबर) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर को) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर को) होने में 29 दिन लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here