विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रायसस ने खुद को किया क्वारंटाइन

जेनेवा, स्विट्जरलैंड: विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रायसस ने रविवार की रात को खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. जानकारी के मुताबिक वो एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आगये थे जिसके बाद उन्होंने खुदको को क्वारंटाइन कर लिया. हालांकि उनका कहना है की उन्हें कोई भी सिम्पटम्स नहीं है.

क्वारंटाइन में जाने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मेरी पहचान किसी ऐसे शख्स के कॉन्टैक्ट के तौर पर की गई है, जो कोविड-19 से संक्रमित निकला है.’

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन फिर भी मैं WHO के प्रोटोकॉल्स के तहत खुद आने वाले दिनों के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं और मैं घर से ही काम करूंगा.’ टेड्रोस ने ट्विटर पर जोर देते हुए कहा कि ‘यह बहुत अहम है कि हम सब स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें.’ उन्होंने लिखा कि ‘इसी तरह हम कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ सकेंगे. वायरस को खत्म कर सकेंगे और हेल्थ सिस्टम को बचा सकेंगे.’

अब तक दुनिया में कोरोना के 4 करोड़ 68 साल 9 हजार 252 मामले सामने आ चुके हैं. 12 लाख 5 हजार 194 मौतें हो चुकी हैं। 3 करोड़ 37 लाख 53 हजार 770 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here