चीन की घुसपैठ नाकामयाब, अब करने लगा बातचीत की पेशकश

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच एक बार फिर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने नाकामयाब कर दिया। वहीं, सीमा पर तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी की प्रतिक्रिया सामने आई है। वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन को अपने मतभेदों को काबू में करने की जरूरत है और उन्हें संघर्ष में बदलना ठीक नहीं है। 

चीनी विदेश मंत्री ने कहा, बीजिंग हमेशा से विवादित चीन-भारत सीमा के साथ स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चीन भारत से बातचीत करना चाहता है, ताकि नई दिल्ली के साथ चल रहे मतभेदों को हल किया जा सके। वहीं, सीमा पार जारी तनाव के लिए वांग ने भारत को जिम्मेदार ठहराया। 

वांग ने कहा, दोनों देशों को अपनी समस्याओं को उचित मंच पर रखना चाहिए। चीन के विदेश मंत्री सोमवार को पेरिस में प्रतिष्ठित फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, तनाव के दौरान दोनों ही देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे के ऊपर तनाव को युद्ध में बदलने के आरोप लगाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here