निष्ठा विद्युत मित्र योजना-

MP Nishtha Vidyut Mitra Yojana ग्राम पंचायत स्तर के उपभोक्ताओं एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेतु की तरह काम करेगी। इस योजना के द्वारा बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन भी दिए जा सकेंगे|निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिलाएं उपभोक्ताओं को ऑनलाइन UPAY APP  के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगी।निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

मध्य प्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना

निष्ठा विद्युत मित्र समूह द्वारा त्रुटिपूर्ण देयकों की शिकायतों का निराकरण, उपभोक्ताओं के बंद/खराब मीटरों की शिकायतों का निराकरण, नए कनेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से देने के साथ ही बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग की सूचना का काम भी महिलाओं के समूह द्वारा किया जाएगा।योजना के अंतर्गत निष्ठा विद्युत मित्र सुश्री आकृति राठौर ने 200 एवं सुश्री मोनिका जैन ने 1000 रूपये का विद्युत देयक सफलता पूर्वक कंपनी के खाते में जमा कराया है। 

MP Nishtha Vidyut Mitra Yojana Highlights

योजना का नामनिष्ठा विद्युत मित्र योजना
शुरुआत की गयीमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
लाभार्थीमहिलाओं के समूह
आवेदन की प्रक्रिया
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

 एमपी निष्ठा विद्युत मित्र योजना के लाभ

  • नए सिंगल फेस कनेक्शन पर 50 रुपए बिजली चोरी पकड़े जाने पर जितना भी बिल बनेगा उसका 10 प्रतिशत निष्ठा विद्युत मित्र को मिलेगा।
  • हर नए सिंगल फेज कनेक्शन पर 50 रुपए और थ्री फेज कनेक्शन पर 200 रुपए का इंसेंटिव मिलेगा।
  • बिल कलेक्शन में 5 हजार रुपए तक के बिल पर 5 रुपए और उससे ऊपर के लिए 10 रुपए का इंसेंटिव मिलेगा।
  • इस योजना से मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना पात्रता

  • विद्युत मित्र के रुप में मध्य प्रदेश राज्य के  स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के लिए महिला को पात्रता दी गई है|
  • 18 वर्ष से अधिक आयु महिला इस योजना के लिए पात्र होगी

निष्ठा विद्युत मित्र के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • स्थाई प्रमाण पत्र,
  • बैंक में खाता,
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

एमपी किसान अनुदान योजना

UPAY App के जरिए ऑनलाइन बिल का भुगतान

  • निष्ठा विद्युत मित्र योजना  का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप UPAY App कर एंटर करना होगा|
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें |
  • लिखते ही आप इंस्टॉल कर ले|
  • इस सारी प्रक्रिया होने के बाद APP के जरिए ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here