MP : टाइगर रिजर्व में CM शिवराज की चौपाल में तैयार होगा ‘बफर में सफर’ का प्लान

भोपाल. मध्य प्रदेश में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए शिवराज सरकार अब एक्शन प्लान में है. मख्यमंत्री ने प्रदेश के फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ टुरिज्म को प्रमोट करने के लिए बड़ी बैठक बुलाई है. ये बैठक प्रदेश के सबसे बड़े नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में 24 नवंबर को है. इसमें वन और वन्य प्राणि से जुड़े एक्सपर्ट और अधिकारी मौजूद रहेंगे. सरकार बफर में सफर के जरिए टूरिज्म को बढ़ाने पर मंथन करेगी. बैठक में वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को कैसे प्रमोट किया जाए, सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. 24 तारीख को नवंबर में होने वाली बैठक में इसी का खाका तैयार किया जाएगा. साथ ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में शामिल वन और वन्य प्राणियों से जुड़े मुद्दों पर भी सीएम शिवराज अफसरों के साथ चर्चा करेंगे. सरकार प्रदेश में टूरिज्म बढ़ाने के लिए बफर में सफर का प्लान बना रही है.सरकार की कोशिश है कि मानसून पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही टाइगर रिजर्व एरिया में टाइगर सफारी को विकसित किया जाए. कान्हा, बांधवगढ़, पेंच में टाइगर सफारी शुरू करने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here