सोने-चांदी की कीमतों में उछाल:

रुपये में गिरावट तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है । आज देश भर के सराफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव सोमवार के मुकाबले 399 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 51793 रुपये पर खुला। बाद में यह 488 रुपये की उछाल के साथ 51893 के रेट पर बंद हुआ।  वहीं 23 कैरेट सोना 51685 रुपये, 22 कैरेट सोना 47534 रुपये और 18 कैरेट सोना 38920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुए। जबकि चांदी में आज 1446 रुपये उछाल के साथ खुली और 1535 रुपये की तेजी के साथ बंद हुई।  आज चांदी हाजिर 66758 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

15 सितंबर का फाइनल रेट

धातु15 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)14 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5189351394499
Gold 995 (23 कैरेट)5168551188497
Gold 916 (22 कैरेट)4753447077457
Gold 750 (18 कैरेट)3892038546374
Gold 585 ( 14 कैरेट)3035730065292
Silver 99966758 Rs/Kg65223 Rs/Kg1535 Rs/Kg
Gold price rise above Rs 40,000 per 10 gram: Here's how interest rate,  rupee impact the value of gold in India - The Financial Express

 IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here