सतना में 25 नवंबर से घर बैठे मिल सकेंगे लर्निंग लाइसेंस

मध्यप्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह काम ऑनलाइन आवेदन करने पर घर बैठे हो जाएगा,परिवहन विभाग द्वारा घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा सबसे पहले सतना और खरगौन में पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर 25 नवंबर से शुरू की जा रही है लेकिन प्रदेश के लोगों को इसका फायदा 30 नवंबर से ही मिल सकेगा। घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए हर आवेदक को 20 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।आवेदकों को कोई समस्या न हो, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड और एनआईसी के अधिकारियों के बीच ट्रेनिंग सेशन पूरा कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here