मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न और सुचारू रूप से सम्पन्ने कराने माईक्रो ऑब्जर्वरों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वरों को निर्विघ्न और सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर श्री अरूण गोयल द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनर श्री गोयल द्वारा माइक्रो ऑब्जवरों को मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रस्तुत करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मॉक पोल करके वोटिंग की प्रक्रिया बताई जाएगी। मतदान शुरू होने से पहले मतदान मशीन को शून्य करके फिर नये सिरे से मतदान शुरू किया जाएगा। ईवीएम, बैटरी, वीवीपैट जो भी पार्ट खराब हो सिर्फ वही बदला जाएगा। वोटिंग मशीन में 12 तरह के एरर आने पर मतदान की पूरी मशीन बदली जाएगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर बूथ एप के माध्यम से जानकारी समय-समय पर ले सकेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के 72 घण्टे पूर्व बूथ पर ड्यूटी की जानकारी मिलेगी।
मास्टर ट्रेनर श्री गोयल ने मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले माईक्रो ऑब्जर्वरों को जानकारी दी कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्र पर यह देखेंगे कि मॉकपोल किया गया या नहीं, मॉकपोल के बाद कंट्रोल यूनिट का डाटा क्लियर किया गया है कि नहीं, मॉक पोल के दौरान कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित थे, किसी एक अभ्यर्थी के एक से अधिक पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में तो नहीं है, कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर तो नहीं आ गया है, मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है या नहीं, मतदाता के पहचान के दस्तावेज देखे जा रहे हैं या नहीं, पीठासीन अधिकारी डायरी में गतिविधियों को नोट कर रहे हैं या नहीं। प्रशिक्षण में बताया गया कि माईक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक प्रत्येक घंटे में हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी लेनी होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here