प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसानों के हित के लिए शुरू हो रही है. योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता करेगी, जिससे उन्हें अपना जीवनयापन में सहायता मिलेगी. मोदी सरकार का आखिरी बजट 2019 का आ गया है. बजट में बहुत सी नयी योजनायें आई है, साथ ही पुरानी में भी बदलाव हुए है. 

नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
घोषणा कीपियूष गोयल
लाभार्थीकिसान
लांच हुईआम बजट 2019
लाभार्थीकिसान
राशि6 हजार प्रति वर्ष
लास्ट डेट 31 जुलाई प्रति वर्ष
पोर्टलpmkisan.gov.in
टोल फ्री नंबर 011-23381092
नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
घोषणा कीपियूष गोयल
लाभार्थीकिसान
लांच हुईआम बजट 2019
लाभार्थीकिसान
राशि6 हजार प्रति वर्ष
लास्ट डेट 31 जुलाई प्रति वर्ष
पोर्टलpmkisan.gov.in
टोल फ्री नंबर 011-23381092

प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खुलवाएं : जनधन खाता के द्वारा आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मुख्य बिंदु (PM-KISAN)

  • किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार 2014 से कार्यरत है. सरकार ने किसानों को थोड़ी राहत देने के लिए यह योजना के साथ आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
  • लाभ – योजना के अंदर योग्य किसानों को सालना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता केन्द्रीय सरकार करेगी.
  • इन्सटॉलमेंट – योजना के तहत 3 चरण में पैसे दिए जायेंगें. हर चरण में 2 हजार रूपए दिए जायेंगें. पहला चरण के तहत 31 मार्च 2019 तक सभी योग्य किसानों को पैसा उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर किया जायेगा.
  • योजना के अंदर लगने वाला बजट पूरी तरह से केन्द्रीय सरकार देगी, इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं होगा.
  • सरकार ने 75 हजार करोड़ का बजट पारित कर दिया है, इससे देश के लगभग 11-12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
  • सरकार ने कहा है कि योजना के तहत 3 चरण में पैसा मिलेगा. लाभार्थी को पहले चरण का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन दुसरे और तीसरे चरण के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड पूर्णतः अनिवार्य होगा. इसके बिना किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योग्यता (Eligibility Criteria)

  • योजना के अंदर भारतीय किसानों को ही लाभ मिलेगा, किसी भी राज्य का किसान इसका लाभ प्राप्त कर सकता है.
  • किसानों के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, क्यूंकि पैसा सीधे अकाउंट में आएगा. कैश या चेक नहीं मिलेगा.
  • मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, पहले ही दिन किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना चरण 2 में सभी किसानों को शामिल किया जायेगा. सरकार ने भूमि की सीमा को हटा दिया है, ताकि देश के सभी किसान इसका लाभ उठा सकें. पहले यह योजना का लाभ उन्हें ही मिलना था, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवश्यक दस्तावेज (Required Documents List)

  • खसरा खतौनी की कॉपी या जमीन के पेपर :- इस योजना में यह दर्शाने के लिए कि लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति एक किसान है, उन्हें अपने खसरा खतौनी या जमीन के पेपर की कॉपी दिखानी होगी. खसरा खतौनी वह होगा जिसमें यह दर्शाया जायेगा कि किसान की जमीन अभी किस हाल में है, वह खेती के लायक है या नहीं, इसके अलावा जमीन के पेपर में यह सब कुछ होगा कि जमीन किसके नाम पर है. अतः इस योजना में किसानों को अप्लाई करते समय ये दस्तावेज की कॉपी अपने पास रखना आवश्यक है.
  • किसान क्रेडिट कार्ड :- किसानों को सरकार ने उनकी पहचान एवं उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया है. इसलिए आवेदक के पास इसमें अप्लाई करने के लिए अपने किसान क्रेडिट कार्ड की कॉपी अपने साथ रखना आवश्यक है.
  • बैंक पासबुक :- किसानों को सम्मान निधि प्रदान करने वाली इस योजना में लाभार्थियों को निधि बैंक खाते में प्राप्त होती है. इसलिए उनके बैंक की डिटेल के लिए आवश्यक है कि वे अपने बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी जरुर अपने साथ रखें.
  • आधार कार्ड :- योजना की शुरुवात में सरकार ने कहा था कि योजना का लाभ लेने के लिए पहली किश्त में आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन अगली 2 किश्त के लिए अनिवार्य होगा. लेकिन सरकार की तरफ से यह कार्य नहीं हो सका था, और लाभार्थीयों के आधार कार्ड की जानकारी इक्कट्ठी न हो सकी थी, जिसके बाद आधार कार्ड अनिवार्यता की तारीख आगे बढ़ा कर 30 नवम्बर कर दिया गया था. अब सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, पीएम किसान योजना का लाभ उनको ही मिलेगा जिन्होंने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ा हुआ है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (How to apply for PM Kisan Yojana)

  • किसान आय सहायता योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है पीएम किसान पोर्टल . यहाँ पर योजना की सभी जानकारी दी गई है, जहाँ से योजना के लिए आवेदन भी किया जा सकता है. 
  • पोर्टल में उपर फॉर्मर कार्नर में, न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा, जिसके क्लिक करके आपको आधार नंबर डालना होगा.
  • अगर आपका नाम योजना में रजिस्टर नहीं है तो आपके लिए एक नया फॉर्म खुल जायेगा.
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन में क्लिक करें, जिसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण न्यू लिस्ट : आप ऑनलाइन चेक कर सकते है, लिस्ट नाम है कि नहीं और पैसा कब आएगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे (How to Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List)

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो निम्न स्टेप फॉलो करें –  

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक साईट पर जाएँ.
  • वहां उपर “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक न्यू विंडो खुल जाएगी.
  • यहाँ एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा भरना होगा.
  • सबसे पहले जिस राज्य के आप है, उसका चयन करें, उसके बाद डिस्ट्रिक्ट (जिला), फिर सब-डिस्ट्रिक्ट, फिर ब्लाक और अंत में विलेज (गाँव) का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें.
  • अब आपको नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है.

सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे किसानों को यहाँ-वहां न भटकना पड़े और इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी वो अपना नाम योजना की लाभार्थी सूचि में देख सकते है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी शहरी/ग्रामीण जिलेवार सूची

क्रमांकप्रदेश का नाम
1अंडमान निकोबार द्वीप समूह प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
2आंध्र प्रदेश प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
3अरुणाचल प्रदेश प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
4असम प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
5बिहार प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
6चंडीगढ़ प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
7छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
8दादर और नागर हवेली प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
9दमन और दियू प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
10गोवा प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
11गुजरात प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
12हरयाणा प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
13हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
14जम्मू और काश्मीर प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
15झारखण्ड प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
16कर्नाटक प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
17केरला प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
18लक्ष्यद्वीप प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
19मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
20महाराष्ट्र प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
21मणिपुर प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
22मेघालय प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
23मिजोरम प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
24नागालैंड प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
25ओडिशा प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
26पौंडिचेरी प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
27पंजाब प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
28राजस्थान प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
29सिक्किम प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
30तमिलनाडू प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
31तेलांगना प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
32त्रिपुरा प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
33उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
34उत्तराखंड प्रधानमंत्री किसान योजना सूची
35पश्चिम बंगाल प्रधानमंत्री किसान योजना सूची

किसानों के लिए यह बड़ी और सम्मान की बात है, कि सरकार उन्हें याद करके ऐसी योजना ला रही है. गरीब कमजोर किसानों को उनका दिलाने के लिए मोदी सरकार हमेशा तत्पर है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : सरकार दे रही है गरीबों को मुफ्त अनाज, आप भी उठायें लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शिकायत नंबर –

पीएम किसान योजना के अंतर्गत आपको अगर किसी भी तरह की कोई शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते है. इसके अलावा आप दिए गए ईमेल आईडी पर मेल भेज कर भी शिकायत कर सकते है.

Helpline number155 261
Toll free number1800 11 5526
Other helpline number011-24300 606 , 011-2338 1092
Email IDpmkisan-ict@gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अभी तक पहली, दूसरी, तीसरी सन 2019 में ट्रान्सफर कर चुकी है. साल 2020 में जनवरी से अप्रैल तक चौथी क़िस्त सरकार ने लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रान्सफर की है. इसके बाद पांचवी क़िस्त अप्रैल से जून तक सभी लाभार्थियों को भेजी गई है. अभी सरकार ने किसान योजना की छठी किश्त अगस्त से सभी किसान लाभार्थी को देनी शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें –

आधिकारिक पोर्टल में आप फार्मर कार्नर में बेनेफिसिअरी स्टेटस पर क्लिक करें, फिर आप यहाँ आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here