कोरोना वायरस: 24 घंटे में 45,576 नए मामले सामने आए और 585 लोगों की मौत

देश में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 8,958,483 लाख हो गए. वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 131,578 हो गई.

इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन इलाज करा रहे लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से कम है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 443,303 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत है.

देश में कुल 8,383,602 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.58 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 18 नवंबर तक कुल 128,508,389 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 1,028,203 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here