कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे के दौरान 12,143 नए मामले आए, 103 लोगों की मौत हुई

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,892,746 हो गए हैं जबकि 103 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 155,550 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बताया कि देश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1.06 करोड़ के पार चली गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 10,600,625 पहुंच गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 फीसदी है.

देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 136,571 मरीजों का फिलहाल संक्रमण को लेकर उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है.

देश में बीते 24 घंटे में हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 36, केरल में 18 और पंजाब तथा कर्नाटक में आठ-आठ मृत्यु हुई हैं.

देश में इस महामारी के संक्रमण से अब तक कुल 155,550 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 51,451, तमिलनाडु में 12,408, कर्नाटक में 12,259, दिल्ली में 10,889, पश्चिम बंगाल में 10,229, उत्तर प्रदेश में 8,698 और आंध्र प्रदेश में 7,162 लोगों की जान गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (सात अगस्त को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त को) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (पांच सितंबर) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here