अमेरिका: जो बाइडन को सत्ता हस्तांतरित करने की ट्रंप ने दी मंज़ूरी, कहा- लड़ाई जारी रखेंगे

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अधिकारियों से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को कहा.

दरअसल सत्ता हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार संघीय एजेंसी जनरल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) की प्रमुख ने कहा था कि वह बाइडन को ह्वाइट हाउस में आने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएंगी, जिसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है.

ट्रंप ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि वह ‘लड़ाई जारी रखेंगे और जीत हासिल करेंगे.’

ट्रंप के अभियान दल ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी एवं धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिनमें से कई को अदालतें खारिज भी कर चुकी है.

‘जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर’ (जीएसए) एमिली मर्फी द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर ट्रंप प्रशासन के आधिकारिक तौर पर सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार होने की जानकारी देने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने इस संबंध में ट्वीट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here