हांगकांग: चार लोकतंत्र समर्थक विधायक अयोग्य क़रार, विरोध में 15 ने की सामूहिक इस्तीफ़े की घोषणा

हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक चार विधायकों को अयोग्य करार दे दिया गया है.

बुधवार को चीन ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें स्थानीय सरकार को इसकी अनुमति दी गई थी कि अगर विधायक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिए जाते हैं तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति की मंगलवार और बुधवार को हुई बैठक के बाद ये विधायक अयोग्य करार दिए गए हैं.

इस बैठक में उन लोगों को अयोग्य ठहराने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया जो शहर की स्वतंत्रता की बात करते हैं या शहर के ऊपर चीनी संप्रभुता को स्वीकारने से इनकार करते हैं तथा ऐसे काम करते हैं जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होता है या फिर शहर के मामलों में बाहरी ताकतों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं.

चारों विधायकों ने एक संवाददाता सम्मलेन में इसकी पुष्टि की है कि उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.

इनमें से एक विधायक क्वॉक का-की ने कहा कि उन्हें अयोग्य करार देना सार्वजनिक मामलों में हिस्सा लेने के उनके अधिकार और मौलिक कानून का उल्लंघन है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले चारों विधायकों को दोबारा चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दे दिया गया था क्योंकि अधिकारियों का मानना था कि हांगकांग के प्रति उनकी निष्ठा ईमानदार नहीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here