नगर परिषद उचेहरा ने कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत

उचेहरा। लंबे समय से नगर परिषद उचेहरा के मुख्य मार्ग व गली मोहल्ले में लोगों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया है। लिहाजा जहां प्रशासन को नाली साफ करने में परेशानी होती है
बता दें कि गंदगी का आलम फैला हुआ है शहर में कई ऐसी नालिया है जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है और वही गंदा पानी बज बजा रहा है
इस मामले को देखते हुए पूरे नगर में नालियों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है।
इसकी शुरुआत नगर परिषद उचेहरा के वार्ड क्रमांक दो में बनी बिरयानी बाजार से शुरू की गई

इस अभियान में नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचकर अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से मोर्चा संभाला हालांकि अतिक्रमणकारी यह समझ गए थे अब तो नालियों से हटेगा लिहाजा किसी भी तरह की तू तड़ाक की बातें नहीं हुई

बता दें कि उचेहरा के सार्वजनिक चौराहे और मोहल्ले कई ऐसे स्थान हैं जहां पर नालियों के ऊपर अतिक्रमण करके रखा गया है
लिहाजा इस कार्रवाई की पूरे नगर में लोग मुक्त कंठ से सराहना हो रही हैं
यह बात अब लोगों के दिमाग में बनती आ रही है कि किसी भी तरह उचेहरा को सुंदर और स्वच्छ बनाना है
इस बात पर क्षेत्रीय विधायक ने भी दावे के साथ कहा था कि सभी का सहयोग नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में होना चाहिए

बता दें कि अनुविभागीय अधिकारी दिव्यांक सिंह आईएएस के निर्देशन में यह की कार्रवाई शुरू की गई है जो एक सराहनीय पहल है लिहाजा नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाए गए हैं
इस तरह की कार्रवाई होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब उचेहरा सुंदर दिखने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here