चेन्नई : एक मिनट में पहचाने 150 कारों के लोगो, बनाया रिकॉर्ड सात साल के लड़के ने…

तमिलनाडु के चेन्नई में सात साल के लड़के केविन राहुल ने एक मिनट में 150 कार लोगो की पहचान करने का रिकॉर्ड बनाया है। उसकी इस उपलब्धि को बाद में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। 

राहुल ने कहा, ‘मुझे कारों से बहुत प्यार है। मैंने एक मिनट में 150 कार लोगो की पहचान की और मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं।’

राहुल के पिता राजू ने कहा कि उनका बेटा रिकॉर्ड तोड़ने में इसलिए कामयाब रहा क्योंकि उसकी याददाश्त अच्छी है और उसमें सब कुछ याद रखने की क्षमता है। राजू ने कहा, ‘उसे सब कुछ याद रहता है। उसकी याददाश्त अच्छी है। वह कभी भी कुछ नहीं भूलता, भले ही हम भूल जाएं ।’

पहले जून में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई थी और इसे हाल ही में तोड़ दिया गया। केविन की हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उनके साथ आइसक्रीम खाने की इच्छा है इसलिए उनके पिता ने उनसे कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कुछ विशेष करना होगा।

राजू ने कहा, ‘हमने उससे कहा कि आपको उनसे मिलने के लिए कुछ बड़ा हासिल करना होगा। इसके बाद हमने इस कार्यक्रम की योजना बनाई क्योंकि उसे कारों में रुचि है। हमने इसे कार लोगो की पहचान करने के एक खेल के रूप में आयोजित किया और उसने अच्छी तरह से लोगो को पहचान लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here